विकासखंड जसवंतनगर क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे लगभग 1300 किसानों से इस राशि की वसूली की जा सकती है। जिले में ऐसे कुल 8,000 किसानों को चिह्नित किया गया है, जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ ले रहे हैं।
विकासखंड जसवंतनगर में ऐसे 1300 किसानों की पहचान की गई है, जिन्हें अब नोटिस भेजे जा सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा इन सभी का भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे पात्रता की शर्तों का पालन करते हैं या नहीं।
इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) बलबीर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा जांच जारी है और जल्द ही रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपात्र किसानों को नोटिस देकर उनसे सम्मान निधि की गलत तरीके से प्राप्त राशि वापस लेने की कार्रवाई की जाएगी।
सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को दिया जाता है, जो पात्रता मानकों को पूरा करते हैं। अगर कोई सरकारी कर्मचारी, आयकर दाता या अन्य अपात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ ले रहा है, तो उससे पूरी राशि की रिकवरी की जाएगी।