दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे के करीब गांव सुंदरपुर के पास एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है।
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद एसआई राजवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मृतक मटमैले रंग की जैकेट, लाल चेकदार शर्ट और नीली जींस पहने हुए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है।