जसवंतनगर। कचौरा घाट सड़क मार्ग पर जसोहन गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पूढन सकरौली निवासी राजकुमार की 16 वर्षीय बेटी अनामिका अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई।
अनामिका ऑटो से अंडाबली गांव में अपनी मौसी के घर जा रही थी, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल अनामिका को उसकी मां उमा देवी ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।