करी छिमारा रोड पर टिमरूआ गांव के पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह एक ट्रैक्टर और दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गांव नगला बने के 45 वर्षीय प्रमोद कुमार, मैनपुरी के गांव अतिगुलापुर के 35 वर्षीय जितेंद्र और उनके 15 वर्षीय भांजे सचिन (निवासी नगला भवानी) के रूप में हुई है।
प्रमोद कुमार सुबह 9 बजे अपनी बाइक से टिमरूआ में स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही बाइक और साइड से निकल रहे ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई। इसी बीच, जितेंद्र अपने भांजे सचिन के साथ बाइक से परासना जा रहे थे, उनकी बाइक भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गई।
इस हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।