गांव कुतुबपुर निवासी 20 वर्षीय अश्वनी यादव 27 फरवरी की सुबह घर से कस्बा बाजार में मोबाइल ठीक कराने गया था, लेकिन उसके बाद से वह लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
अश्वनी की मां शशिबाला, पत्नी सतीश चंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा तीन मई 2024 को हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गया था। इस दुर्घटना के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था और कभी-कभी डिस्टर्ब हो जाता था। परिजनों को आशंका है कि कहीं इसी मानसिक तनाव के चलते वह कहीं चला न गया हो।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है और जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा। परिजन अश्वनी की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से भी किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है।

