थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनुवा जाने वाली सड़क पर एक दुखद हादसा हो गया। एक बेकाबू ई-रिक्शा ने बिजली के पोल से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चालक की मौत हो गई।
निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालक पानी की सप्लाई के लिए धनुवा जाने वाली सड़क पर जा रहा था। खेड़ा बुजुर्ग मोड़ के पास रिक्शा अनियंत्रित हो गया और बिजली के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल टूटकर सड़क पर गिर गया और ई-रिक्शा में चालक फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय देव कुमार (पुत्र केशव सिंह), मोहल्ला रेलमंडी के निवासी, के रूप में हुई। देव कुमार आरओ पानी गांव-गांव जाकर सप्लाई करता था और इससे होने वाली आय से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।