चौबिया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसनाई के नगला लालजू गांव में मंगलवार रात करंट लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
50 वर्षीय रेखा देवी, पत्नी संतोष कुमार, देर शाम पानी भरने के लिए टिल्लू पंप के पास गई थीं। अचानक करंट की चपेट में आने से वह बेहोश होकर मौके पर गिर पड़ीं। जब परिजनों ने यह देखा, तो तुरंत उन्हें पास के निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रेखा देवी को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। दुखी परिजनों ने शव का पंचनामा भरने से इनकार कर दिया और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना पाकर गांव के प्रधान, लेखपाल और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।