बुधवार सुबह इकदिल थाना क्षेत्र के भूलपुरा गांव के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शव बहता हुआ मिला। राहगीरों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने भोगनीपुर प्रखंड नहर से शव को बाहर निकलवाया और आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। हालांकि, शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है। वह नीले रंग की जीन्स जैकेट, पीली टी-शर्ट और काले रंग की लोअर पहने हुए था। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। मामले की जांच की जा रही है।