महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भरथना जयोत्री एकेडमी में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें धर्म, संस्कृति और कला का अद्भुत समागम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल और प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती, भगवान शिव एवं विद्यालय प्रेरणास्त्रोत स्वर्गीय जयगोपाल-गायत्री देवी पोरवाल के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत छात्राओं ने अपने ओजस्वी भाषणों के माध्यम से शिवरात्रि के महत्व का वर्णन किया।
संगीत प्रशिक्षक अनुज के निर्देशन में छात्रों द्वारा प्रस्तुत शिव भजनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिव-पार्वती विवाह एवं भगवान शिव के विभिन्न रूपों का भावनात्मक नृत्य-प्रस्तुति रहा, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस पावन अवसर पर प्रसिद्ध धर्म प्रचारक, साहित्य सांसद एवं ज्योतिषाचार्य पंडित रामेश्वर त्रिपाठी, आचार्य अंकुर द्विवेदी, आचार्य आनंद द्विवेदी और शैलेन्द्र त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही। समस्त अतिथियों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और छात्रों की प्रस्तुति को सराहा।