तहसील क्षेत्र के नगला बल्देव गांव में एक किसान की आलू की फसल में अज्ञात व्यक्ति ने जहरीला पानी छोड़ दिया, जिससे उसकी फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई और भारी नुकसान हुआ।
पीड़ित किसान राजेश ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि 23 फरवरी की रात को किसी ने उनके खेत में पानी भर दिया, जिससे पूरी फसल बर्बाद हो गई। किसान का कहना है कि इस घटना से उसे 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। किसान ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।