जसवंतनगर। शनिवार को एसएसपी संजय वर्मा की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल पांच शिकायतें दर्ज की गईं। हालांकि, किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने थाना दिवस में शिकायत दर्ज कराई कि मोहल्ला लघुपुरा में उनकी जमीन पर अराजक तत्व हर साल होली जलाते हैं, जिससे उन्हें परेशानी होती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उनकी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
ग्राम फुलरई की रानी देवी और बबली सहित अन्य महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव के दबंग उनके घर के ऊपर से बिजली की कटिया डाल रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। महिलाओं ने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई।
ग्राम शाहजहांपुर की संजू उर्फ अनीता देवी ने शिकायत की कि प्रधान निधि से बनी सीसी सड़क पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध रूप से कमरा और बरामदा बना लिया है। इससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। थाना दिवस में आई सभी शिकायतों को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी मामलों की जांच कर समाधान किया जाएगा।