थाना क्षेत्र के गांव बिरौंधी निवासी रामदत्त की पत्नी सरोजनी देवी (63) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 17 फरवरी की रात घर में लगी आग से बुरी तरह झुलस गई थीं।
परिजनों के मुताबिक, रात करीब एक बजे घर में अचानक आग लग गई, जिसमें सरोजनी देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। परिवार के लोगों ने उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां गुरुवार सुबह चार बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक इहूहसन मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सरोजनी देवी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

