थाना क्षेत्र के गांव रमायन में सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गांव रमायन निवासी आदित्य कुमार ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे गांव पड़ियापुरा के पास एक अज्ञात बाइक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके पिता सत्यभान को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में सत्यभान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

