यादव नगर, बुधवार शाम करीब पौने चार बजे बाजार से घर लौट रही 75 वर्षीय किताब श्री के साथ लूट की घटना घटी। यादव नगर स्थित बस स्टॉप के पास एक बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी गले की चेन झपट ली और धक्का देकर गिरा दिया। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्हें एक डॉक्टर के पास ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। पीड़िता के मुताबिक, चोरी हुई चेन एक तोला से अधिक वजन की थी, जिसकी कीमत लगभग 90 हजार रुपये है।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। महिला ने बताया कि बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट पहने था, जबकि पीछे बैठा बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था। दोनों बदमाश आगरा की ओर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं