थाना इकदिल क्षेत्र में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर नगला दलप के पास सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान ककरैया निवासी रितेश (33) पुत्र शोभरन सिंह के रूप में हुई है। वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पैदल जा रहा था। जब वह नगला दलप के पास हाईवे पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।