इकदिल थाना क्षेत्र के ईश्वरीपुर चौराहे पर स्थित संगम मेडिकल स्टोर पर सोमवार को दवाई लेने पहुंचे ददौरा निवासी अनुज (28) पुत्र आज्ञाराम अचानक गिर पड़े। स्टोर संचालक ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई हेमंत कुमार ने मेडिकल स्टोर संचालक राहुल कुमार की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए उस पर परिजनों को भ्रमित करने समेत गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है।
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।