नगर क्षेत्र के एक मुहल्ले में एक दलित किशोरी से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।क्राडम निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने मिलकर आरोपी को मौके से पकड़ लिया था। आरोपी रियासदर्शन (40) गांव जरौली, थाना खैरगढ़, जिला फिरोजाबाद का रहने वाला है।
मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को छेड़छाड़ करते हुए देखा और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।