जनपद के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के मनकापुरा गांव की रहने वाली प्रिया पत्नी दीपेश अपनी 7 वर्षीय बेटी छवि के साथ शुक्रवार को ऑटो से घर लौट रही थीं। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं।
जानकारी के अनुसार, जब प्रिया और छवि ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार बाइक और ऑटो की टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में मां-बेटी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के बाद परिजनों ने तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उदी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मासूम छवि की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल छवि का इलाज जारी है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।