आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, आगरा के खंदौली बर्जाअकबर निवासी देवेंद्र सिंह अपनी पत्नी मीरा और मां विद्या देवी के साथ बाइक से कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मीरा और विद्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को थाने भेजने के साथ ही घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने शाम 3:45 बजे मीरा को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, विद्या देवी की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सफाई पीजीआई रेफर कर दिया गया।