थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग के चक्कर मे गांव कैस्थ के रहने वाले 24 वर्षीय ऑटो ड्राइवर विशाल ने प्रेमिका से हुए विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां तीन दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और गांव में मातम पसर गया।
पिता शिवशंकर के अनुसार, विशाल ने चार साल पहले कानपुर की रहने वाली ज्योति से कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि, पिछले डेढ़ साल से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। इसी दौरान विशाल का किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध हो गया था। रविवार शाम को इसी महिला से फोन पर हुए विवाद के बाद विशाल ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।