थाना इकदिल अंतर्गत मानिकपुर मोड़ स्थित विकास कॉलोनी में एक युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे मृत अवस्था में तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकास कॉलोनी निवासी राम प्रकाश की तीन बेटियां और दो पुत्र हैं। उनकी दो बेटियों का विवाह हो चुका है, जबकि तीसरी अविवाहित बेटी सीता 21 वर्षीय ने किसी अज्ञात कारणवश अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पाकर थाना इकदिल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है। फिलहाल, परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।