तहसीलदार दिलीप कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जसवंतनगर थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल तीन शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से प्रत्येक मामले की सुनवाई की गई और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया।
समाधान दिवस में ग्राम महिलई निवासी रामेश्वर दयाल ने कमली भूमि की नाप कराने की मांग की। वहीं, बनकटी बुजुर्ग के राहुल कुमार ने सरकारी रास्ते को खुलवाने की शिकायत की। ग्राम मल्लापुर के रमेश चंद्र ने सरकारी भूमि पर तालाब खुदवाने की मांग रखी, जिससे उन्होंने बताया कि इससे पूरे गांव के लोगों को लाभ होगा।
प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह और तहसीलदार दिलीप कुमार ने इन शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसीलदार ने सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र समाधान किए जाने का आश्वासन दिया।