महेवा: ब्लॉक महेवा क्षेत्र के ग्राम नगला सिमार स्थित एक आईटीआई में भारत विकास परिषद के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था, जिसमें कई अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सीएचसी अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी के निर्देशन में किया गया। शिविर में 100 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में आए लोगों को निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
शिविर में डॉ. अंकिता वर्मा, डॉ. अनीता, डॉ. अमरेंद्र जाफरी सहित आईटीआई के संरक्षक रामवाव तिवारी, प्रबंधक मुकेश कुमार तिवारी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य राम प्रकाश ओझा, बृजराज पांडे और चंद्रसेन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।