बाल श्रम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग बच्चों को विभिन्न दुकानों से मुक्त कराया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पांडे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें एएचटीयू निरीक्षक दीवाकर सरोज, अखिलेश पांडे और सोम चौधरी की टीम ने नगर की कपड़े और परचूनी की दुकानों पर छापेमारी की।टीम ने दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें बाल श्रम के गंभीर परिणामों से अवगत कराया। छापेमारी के दौरान मुक्त कराए गए बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
विभाग ने बच्चों के परिजनों को कड़ी चेतावनी दी कि वे अपने बच्चों को काम पर न भेजें और उनकी शिक्षा पर ध्यान दें। साथ ही, विभाग ने यह स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में इन बच्चों को फिर से काम करते हुए पाया गया तो परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस छापेमारी में बाल श्रम विभाग ने साफ किया कि वह भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगा, ताकि बच्चों का शोषण न हो और उन्हें शिक्षा की सुविधा मिल सके।