जिले में एक रोचक मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने पति से झगड़े के बाद पति और देवर के खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि उसके पति और देवर के नाम पर चल रहे दोनों क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं। शिकायत के बाद सीएमओ ने मामले की गंभीरता को समझते हुए डिप्टी सीएमओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।
डिप्टी सीएमओ ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि दोनों क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे थे। इसके बाद उन्होंने दोनों क्लीनिकों को सील कर दिया और संचालित करने के लिए 15 दिनों के भीतर आवश्यक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा। अगर निर्धारित समय में कागजात नहीं दिए गए तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
धाना जसवंतनगर के कोठी कैरत निवासी मधुलता ने बताया कि उसके पति और देवर ने बिना किसी वैध पंजीकरण के क्लीनिक चलाए थे और इससे आसपास के इलाके में कई लोग परेशान थे। उसने शिकायत दर्ज कराई थी ताकि इनकी गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लग सके।