कस्बा क्षेत्र के गांव जौनई में जलभराव की समस्या ग्रामीणों के लिए लगातार परेशानी का कारण बनी हुई है। पिछले कई महीनों से गांव की गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है, और इस कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। मुख्य गली में लोग अपनी सुरक्षा के लिए बीच गली में ईंटे रखकर रास्ता बना रहे हैं, ताकि जलभराव से बचा जा सके।
गांव में नालियों का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। पंचायत ने आज तक इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पिछले डेढ़ वर्ष से स्थिति और भी बिगड़ चुकी है और लोग गलियों में भरे गंदे पानी से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन से इस समस्या की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।
गांव के निवासी रामकिशोर यादव, दिलासाराम, राम किशन, करण सिंह, श्याम सिंह, श्रीनिवास, गजराज सिंह, महेश चंद्र, सुखबीर सिंह, सुभाष चन्द्र और अशोक यादव का कहना है कि जलभराव के कारण न सिर्फ उनकी आवाजाही में परेशानी हो रही है, बल्कि मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ने की आशंका है, जिससे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है।