निवाड़ी कला: ब्लॉक महेवा के सभागार में सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवों, रोजगार सेवकों और तकनीकी सहायकों की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बीडीओ यदुवीर सिंह ने की, जिसमें ग्रामों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में विशेष रूप से मनरेगा के कार्यों को गति देने के साथ-साथ जीरो पॉवर्टी के तहत चयनित जरूरतमंद परिवारों की शत-प्रतिशत फीडिंग कराने, फैमिली आईडी सहित अन्य कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश दिए गए। बीडीओ यदुवीर सिंह ने कहा कि सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
इस दौरान एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने सभी अधिकारियों को आगामी गर्मी के मौसम से पहले सभी आवश्यक कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।