चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर फेफड़ों के कैंसर की वर्तमान प्रवृत्तियां और चुनौतियां विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फेफड़ों के कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके नवीनतम उपचार और बचाव उपायों पर चर्चा करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ध्रुव महाजन, चौधरी सुधर सिंह ग्रुप के एमडी एवं सचिव अनुज मोटी यादव और डॉ. रीमा शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने फेफड़ों के कैंसर के कारणों, लक्षणों और इसके संभावित उपचार पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ. महाजन ने बताया कि फेफड़ों का कैंसर आज के समय में एक गंभीर समस्या बन चुका है, जो अक्सर देर से पहचान में आता है। उन्होंने कहा कि यदि प्रारंभिक अवस्था में इसका निदान किया जाए, तो इसके इलाज की संभावना बढ़ जाती है। वहीं, डॉ. रीमा शर्मा ने कैंसर से बचाव के उपायों पर भी जानकारी दी और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी नियमित जांच करवाने के लिए प्रेरित किया।