गांव नगला इंछा में आजाद समान पार्टी कांशीराम की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के प्रमुख नेताओं ने नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। इस बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री और कानपुर मंडल के प्रभारी रामगोपाल जाटव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों पर नियुक्त किए गए नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में मार्गदर्शन दिया।
रामगोपाल जाटव ने पार्टी के युवा विंग के जिलाध्यक्ष के रूप में लकी जाटव को नियुक्त किया। इसके अलावा, आनंद स्वरूप को जिला उपाध्यक्ष, कौशलेंद्र को जिला महामंत्री, शनि आजाद को जिला मीडिया प्रभारी और राजकुमार को विधानसभा अध्यक्ष भरथना के पद की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने सभी नए पदाधिकारियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएं और गांव-गांव जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं।
बैठक के दौरान कानपुर मंडल प्रभारी अभिषेक आजाद, जिला अध्यक्ष प्रशांत गौतम, और पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश जाटव भी उपस्थित रहे। उन्होंने पार्टी के विकास के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया और हर कार्यकर्ता से सहयोग की अपेक्षा की।