वसंत पंचमी के पावन अवसर पर ब्राइटेंड एजूकेशनल एकेडमी में विद्यार्थियों और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती का विधि-विधान से पूजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर और प्रधानाचार्य संघ प्रिय गौतम ने श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की।
पूजन समारोह में प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षक शैलेंद्र दुबे, सौदान पाल, अनुभव यादव, रिया पाल, पिंकी पाल, प्रियंका और सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने भी मां सरस्वती की पूजा करते हुए उन्हें अर्पित श्रद्धांजलि दी और सभी के लिए ज्ञान, बुद्धि और कला में उत्कृष्टता की कामना की।