नगला ताल (तुरैया) गांव निवासी राजीव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी। प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर उनके बुजुर्ग पिता सत्यराम (65) साइकिल से खेत की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में संपर्क मार्ग पर गांव का एक बाइक सवार ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार ने धमकी देते हुए कहा कि “फिर देख लूंगा” और मौके से फरार हो गया।
राजीव ने बताया कि बाइक सवार ने उनकी बुजुर्ग पिता को गंभीर रूप से घायल किया। पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू कर दी है और आरोपी बाइक सवार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही

