थाना इकदिल क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित पिलखर ग्राम के समीप एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ट्रक ड्राइवर और दो अन्य लोग जहरखुरानी का शिकार हो गए। घटना के बाद तीनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ितों में 20 वर्षीय ब्रजेंद्र (निवासी गौरापुरा, औरैया), 28 वर्षीय हरिबाबू (निवासी विधपुरा, फफूंद, औरैया) और ट्रक ड्राइवर गुड्डू शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार, तीनों की हालत गंभीर है और उन्हें जहरखुरानी का शिकार माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है