सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज में अपनी बहन को देखने आई एक युवती का मोबाइल किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। पीड़िता अंशिका, निवासी कुमरोआ, कासगंज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 जनवरी को जब वह अस्पताल में अपनी बहन से मिलने आई थी, तब किसी ने उसका मोबाइल चुरा लिया।
अंशिका ने बताया कि अस्पताल परिसर में ही उनका मोबाइल चोरी हुआ, लेकिन उस वक्त उन्हें इस घटना का पता नहीं चल सका। बाद में जब उन्होंने मोबाइल की तलाश की, तब पता चला कि उनका फोन गायब था।