शुक्रवार को सिद्धनाथ मंदिर पर भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं पीत वस्त्र पहनकर सिर पर कलश धारण किए हुए यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर मंदिर तक पहुंची, जहां व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया।
कथा वाचक ने कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन के उद्देश्य और दिशा को दर्शाने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण कथा है। कृपाशंकर महाराज ने कहा कि जहां भी श्रीमद्भागवत कथा होती है, वहां इसे सुनने मात्र से संपूर्ण क्षेत्र की नकारात्मक प्रवृत्तियाँ समाप्त हो जाती हैं और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।