जिला जालौन के थाना उरई क्षेत्र में रहने वाले इंद्र नगर निवासी राजेंद्र के 22 वर्षीय बेटे राघवेंद्र ने गुरुवार देर रात खुद को ब्लेड से घायल कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए पिता राजेंद्र ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर है और किसी बात को लेकर नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद जब परिजनों ने राघवेंद्र का हाथ खून से लथपथ देखा, तो उन्होंने उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया।
राजेंद्र ने बताया कि वे खुद एक ईंट भट्ठे पर ईंट पकाने का काम करते हैं और उनका बेटा लंबे समय से मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, “राघवेंद्र मासिक रूप से कमजोर है और अक्सर तनाव में रहता है। इसी वजह से उसने खुद को ब्लेड से काट लिया।” परिजनों ने बताया कि वे बेटे के इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और उसकी मानसिक स्थिति में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।