कस्बा के मोहल्ला टीला खुशहालपुर की रहने वाली कल्पना देवी पत्नी सत्यवीर सिंह ने अपने देवर विक्की के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कल्पना देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को विक्की शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। इस घटना के बाद कल्पना देवी ने तुरंत पुलिस से मदद मांगी और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोप के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से परिवार में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

