ब्लॉक महेवा क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायतों में 3 जनवरी को नए सचिवों की तैनाती और फेरबदल के बाद आईडी जारी न होने की वजह से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांवों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ग्रामीणों ने आवेदन तो किए थे, लेकिन आईडी न मिलने के कारण प्रक्रिया अटक गई है। इस समस्या से महेवा, मुकुटपुर, राहतपुर, टड़या स्मालपुर, पुरावली, मेंहदीपुर, बराउख, गौतमपुर, तुर्कपुर पहाड़पुर, मडौली और विधिपुर जैसे गांव प्रभावित हो रहे हैं।
ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि आईडी सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस से जारी की जानी है, और जैसे ही आईडी जारी होगी, प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पुरावली निवासी श्रीपति मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपनी छोटे भाई की पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन लॉक कार्यालय में जमा किया था, लेकिन आईडी न होने के कारण प्रमाण पत्र अब तक जारी नहीं हो पाया है।
इस मामले पर एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से जल्द ही आईडी जारी होने की संभावना है, जिसके बाद प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।