थाना क्षेत्र के गांव टियांपुर की निवासी रूबी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर एक मामला दर्ज कराया है। तहरीर में उन्होंने बताया कि 25 जनवरी की शाम चार बजे नगला भारा गांव के मुलायम सिंह ने बेवजह उनके बेटे हिमांशु के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके साथ ही आरोपी ने हिमांशु का मोबाइल भी तोड़ दिया।
रूबी देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मुलायम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रूबी देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी और बेटे के साथ किसी काम से बाहर जा रही थीं, तभी मुलायम सिंह ने उनके बेटे को निशाना बनाते हुए यह घटना अंजाम दी।

