चकरनगर। तहसील क्षेत्र स्थित डाकघर में शनिवार को आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। आठ महीने से खराब पड़ी बायोमेट्रिक मशीन के चलते आधार संशोधन का काम रुका हुआ था, लेकिन दो सप्ताह पहले नई मशीन के आने के बाद से डाकघर में आधार अपडेट कराने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो गई है।
इस दौरान डाकघर में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग आधार अपडेट कराने और पंजीकरण के लिए पहुंचे। हालांकि, लोगों ने बताया कि आधार अपडेट कराने के लिए उन्हें नंबर लगाने के बाद भी हफ्ते भर तक इंतजार करना पड़ रहा है।
फार्म रजिस्ट्री का कार्य भी इस समय तेजी से चल रहा है, और किसान आधार में मोबाइल नंबर लिंक न होने या खतौनी और आधार में नाम का मिसमैच होने पर भी डाकघर पहुंच रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि उनकी फार्म रजिस्ट्री पूरी नहीं होती है, तो उन्हें पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली दो हजार रुपये की किस्त से वंचित रह सकते हैं, जिससे उन्हें बड़ी चिंता सता रही है।