जसवंतनगर। शुक्रवार रात को रजबहे की खंदी कट जाने से गांव बनकटी के किसान अवनीश की आठ बीघा आलू की फसल में पानी भर गया। इस घटना से किसान की फसल को भारी नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है।
पीड़ित किसान अवनीश ने प्रशासन से मांग की है कि उसे नुकसान का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया कि खंदी कटने के कारण खेतों में पानी भर गया और इसके कारण आलू की फसल में नुकसान हो सकता है। किसान ने कड़ी मशक्कत के बाद खंदी को बंद कर पानी को खेत से बाहर निकाला, लेकिन फिर भी फसल के बर्बाद होने की आशंका बनी हुई है। किसान अवनीश का आरोप है कि रजबहे की सिल्ट सफाई के दौरान मेड़बंदी ठीक से नहीं की गई, जिससे खंदी कट गई और पानी खेत में घुस गया।