चितभवन इकदिल निवासी विकास पाल ने गांव नगला बाबा के अजय यादव और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
विकास पाल ने पुलिस को बताया कि वह कचौरा मार्ग पर नगला नगोली के पास स्थित एक फिलिंग स्टेशन पर काम करता है। कुछ दिन पहले अजय यादव उधार डीजल मांगने आया था, जिसे मना करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोगों के आने पर अजय यादव और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।