इकदिल क्षेत्र के गांव नगला दलप में किराए के मकान में रहने वाले नरेश बाबू की बेटी रिंकी ने शुक्रवार सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिंकी की शादी एक साल पहले गांव सराय जलाल के अमित कुमार से हुई थी।
मृतका की मां गुड्डी देवी ने बताया कि दो महीने पहले रिंकी का अपने पति से विवाद हो गया था, जिसके बाद से वह मायके में ही रह रही थी। शुक्रवार सुबह रिंकी के कमरे में फांसी लगा हुआ पाया गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सीओ सिटी राम गोपाल शर्मा और नायब तहसीलदार विपिन मिश्रा ने मौके का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने अमित कुमार पर रिंकी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।