जसवंतनगर स्थित एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से स्कूल में सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इससे पहले यह स्कूल केवल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था, लेकिन अब हायर सेकेंडरी कक्षाओं का प्रारंभ होने जा रहा है।
डायरेक्टर यादव ने कहा कि इस नए बदलाव से नगर और आस-पास के क्षेत्रों के छात्रों को अब एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे यहां आधुनिक शिक्षा पद्धतियों के साथ अनुशासित रूप से पढ़ाई कर सकेंगे। इसके साथ ही, यह कॉलेज रोजगारपरक शिक्षा देने का भी एक प्रमुख माध्यम बनेगा, जिससे छात्रों को भविष्य में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।