इकदिला थाना क्षेत्र के कांकरपुर रोड पर एचपी गैस एजेंसी के पास बाइक की टक्कर से 13 वर्षीय साइकिल सवार किशोर घायल हो गया। यह घटना बुधवार दोपहर की है, जब गांव नगला हरीराम मड़ैया निवासी तेज सिंह का पुत्र रितिक अपने घर से बाजार की ओर साइकिल से वेड लेने के लिए जा रहा था।
तभी कांकरपुर रोड पर अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद किशोर घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी, जिन्होंने घायल किशोर को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है।