भरथना। सोमवार की रात कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग और एक बाइक चालक घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बाइक चालक सत्यप्रकाश दोहरे (25), जो औरैया के गढ़वाना निवासी हैं, चौड़ीकरण कार्य के कारण उखड़ी सड़क पर बाइक चला रहे थे।
सत्यप्रकाश बाइक पर सवार होकर सड़क पर आगे बढ़ रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और उस समय सड़क पार कर रहे बुजुर्ग सुशील तिवारी से बाइक टकरा गई। इस टक्कर के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद दोनों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और सड़क की स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया भी शुरू की है।