भरथना। मंडी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद हालत बिगड़ने से जच्चा की मौत के मामले में आशा कार्यकर्ता को नोटिस जारी किया गया है। यह घटना शुक्रवार देर रात हुई, जब ऑपरेशन के बाद जच्चा रश्मि देवी (25) पत्नी अनुराग शाक्य निवासी गुरैया बरहो भरथना की स्थिति गंभीर हो गई और उन्हें आगरा स्थित एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
रश्मि देवी की मौत से आक्रोशित उनके पति और परिजनों ने शनिवार को अस्पताल के सामने शव रखकर हंगामा किया और इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों ने आरोप लगाया कि आशा कार्यकर्ता ने रश्मि देवी को निजी अस्पताल में लाने का काम किया था, और इलाज के दौरान लापरवाही की गई, जिसके कारण उनकी मौत हुई।
इस मामले में अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित दीक्षित ने आशा कार्यकर्ता सरिता देवी को नोटिस जारी किया है और उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

