जसवंतनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने के उद्देश्य से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्ट्रेस मैनेजमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तनाव से मुक्त रहने और बेहतर प्रदर्शन के लिए उपयोगी टिप्स दिए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को विषयों का अनुक्रम बनाकर अध्ययन करने की सलाह दी, जिससे पढ़ाई में बोरियत महसूस न हो।
उन्होंने छात्रों को अच्छा साहित्य पढ़ने, सकारात्मक विचार रखने, अच्छी संगति में रहने और सुव्यवस्थित दिनचर्या अपनाने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने मोबाइल के उचित उपयोग का महत्व समझाते हुए बताया कि यह उपकरण केवल पढ़ाई और ज्ञानवर्धन के लिए उपयोग होना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया और कहा कि इससे उन्हें परीक्षा की तैयारी में नई ऊर्जा मिलेगी। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को न केवल मानसिक रूप से सशक्त किया, बल्कि उन्हें परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहने के उपाय भी सिखाए।