भरथना। वार एसोसिएशन भरथना के सभागार में आज एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें अधिवक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा और जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल के पिता, राजपाल यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
शोक सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने दुखी परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और ईश्वर से उनके दुख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की। इसके बाद, सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और इस शोक के समय में किसी भी न्यायिक कार्य को स्थगित किया गया।
इस शोक सभा में एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव, रामकुमार यादव रम्मू, रामपाल सिंह यादव, महावीर सिंह ‘वादव’, सुभाष चंद्र यादव, सुधीर यादव, सत्यप्रकाश यादव राजा, सुरेश यादव, सुबोध यादव समेत कई अन्य प्रमुख अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर शोक व्यक्त किया और इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ अपनी पूरी सहानुभूति व्यक्त की।

