महेवा:- थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत उझियानी हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें चौकी पुलिस ने सी एच सी महेवा में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल रिफर किया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार महेवा के निकट नगला चंदीं के सामने ईकघरा कोठी थाना बकेवर इटावा निवासी कोमल सिंह पुत्र बंटी लाल अपनी पत्नी मीरा देवी व गांव निवासी शिव किशोर पुत्र गुरुनारायण के साथ अपनी मोपेड से आ रहे थे वहीं विपरीत दिशा से फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर निवासी दिलीप सिंह पुत्र मेघ सिंह अपनी बाइक से जा रहे थे आमने सामने दोनों की टक्कर हो गई।
जिसमें चारों बुरी तरह से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी महेवा के पी सिंह ने पुलिस बल व स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें सी एच सी महेवा भिजवाया जहां से जिला अस्पताल रिफर किया गया।
वहीं गत रात्रि बहेड़ा में बाइक फिसलने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल जिन्हें सीधा जिला अस्पताल भेजा गया। जिसमें एक घायल का नाम दिनेश पुत्र रामचरण निवासी इंद्राउखी पता लग सका वहीं दो अन्य के नाम पता नहीं चल सके।