चकरनगर परिषदीय विद्यालय टिटावली के बच्चों ने शुक्रवार को लाइन सफारी का आनंद लिया। बच्चों ने सफारी में पहुंचकर प्रकृति और वन्य जीवों को करीब से देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। खुले में वन्य जीवों को घुमते हुए देखकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए।
सफारी में बच्चों ने बब्बर शेर, तेंदुआ, भालू, हिरण, एंटीलोप जैसे वन्य जीवों को देखा। साथ ही उन्होंने इन जीवों के व्यवहार, खानपान और आवास के बारे में भी जानकारी ली। बच्चों को यह अनुभव बहुत रोमांचक और ज्ञानवर्धक लगा, और वे वन्य जीवों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिले।
साथ में मौजूद गाइड ने बच्चों को वन्य जीवों के संरक्षण, उनके महत्व और जंगलों की भूमिका के बारे में बताया। यह भ्रमण बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ और उनके ज्ञान में भी वृद्धि हुई।